Wednesday, August 19, 2009

मुंगेर का किला



1840 में मुंगेर का किला कुछ इस तरह से दिखता था. ये मुंगेर किला का मेन दरवाजा था. जो आजकल बस स्टैंड की तरफ है. 1934 के भुकंप में ये किला पूरी तरह से ध्वस्त हो गया और उसके बाद मुंगेर के लोगों ने चंदा करके किला को फिर से बनाया. अगर आज ये किला मौजूद होता तो मुंगेर शहर की शान होता.

No comments:

Post a Comment